Monday, June 30, 2008

सहर

तुम जो ज़रा और देर रुक जातीं ,तो सहर हो ही जाती ,
हम दोनों आजाद हो जाते इस काली स्याह रात की गिरह से ,
खैर जाने भी दो ,
रात ही तो है,
रात का काला अँधेरा ही तो है ,
तेरे बगैर मुझे सहर से क्या सरोकार,
तेरे बगैर तो सबा भी लू लगती.