Posts

Showing posts with the label सहर

मैं तो न सोया ....

मैं तो न सोया, जागा रहा सारी रात!! बनकर तारा , करने आईं थी तुम मुझसे बात !! आंखों आंखों में ही, कह दिया मैंने, चाहूँ ज़िन्दगी भर तेरा ही साथ!! प्यार हो तुम मेरा, मेरी चाहत हो , बस इतना ही कह दो आज !! मैं तो न सोया , जागा रहा सारी रात ........ दे दो गम अपने, ले लो खुशियाँ मेरी सारी !! मेरी खुशी बनकर रहना सदा, तुम तो हो फूलों से भी प्यारी !! जुड़ गए हैं हम अब , एक ही है ये ज़िन्दगी हमारी !! बस यूँ ही रिमझिम बरसती रहना तुम, बनकर प्यारी सी बरसात !! मैं तो न सोया , जागा रहा सारी रात ........ अब जीवन का हर पल , है एक नई ज़िन्दगी !! तेरा प्यार ही है मेरा खुदा, और मेरी बंदगी!! तुम ही तो बनकर आई हो, मेरी ज़िन्दगी में एक सुहानी सहर, और तुम ही कभी बन जाती हो , तारों भरी रात !! मैं तो न सोया , जागा रहा सारी रात ........