मैं तो न सोया ....
मैं तो न सोया,
जागा रहा सारी रात!!
जागा रहा सारी रात!!
बनकर तारा ,
करने आईं थी तुम मुझसे बात !!
आंखों आंखों में ही,
कह दिया मैंने,
चाहूँ ज़िन्दगी भर तेरा ही साथ!!
प्यार हो तुम मेरा,
मेरी चाहत हो ,
बस इतना ही कह दो आज !!
मैं तो न सोया ,
जागा रहा सारी रात ........
प्यार हो तुम मेरा,
मेरी चाहत हो ,
बस इतना ही कह दो आज !!
मैं तो न सोया ,
जागा रहा सारी रात ........
दे दो गम अपने,
ले लो खुशियाँ मेरी सारी !!
मेरी खुशी बनकर रहना सदा,
तुम तो हो फूलों से भी प्यारी !!
जुड़ गए हैं हम अब ,
एक ही है ये ज़िन्दगी हमारी !!
बस यूँ ही रिमझिम बरसती रहना तुम,
बनकर प्यारी सी बरसात !!
मैं तो न सोया ,
जागा रहा सारी रात ........
ले लो खुशियाँ मेरी सारी !!
मेरी खुशी बनकर रहना सदा,
तुम तो हो फूलों से भी प्यारी !!
जुड़ गए हैं हम अब ,
एक ही है ये ज़िन्दगी हमारी !!
बस यूँ ही रिमझिम बरसती रहना तुम,
बनकर प्यारी सी बरसात !!
मैं तो न सोया ,
जागा रहा सारी रात ........
अब जीवन का हर पल ,
है एक नई ज़िन्दगी !!
तेरा प्यार ही है मेरा खुदा,
और मेरी बंदगी!!
तुम ही तो बनकर आई हो,
मेरी ज़िन्दगी में एक सुहानी सहर,
और तुम ही कभी बन जाती हो ,
तारों भरी रात !!
मैं तो न सोया ,
है एक नई ज़िन्दगी !!
तेरा प्यार ही है मेरा खुदा,
और मेरी बंदगी!!
तुम ही तो बनकर आई हो,
मेरी ज़िन्दगी में एक सुहानी सहर,
और तुम ही कभी बन जाती हो ,
तारों भरी रात !!
मैं तो न सोया ,
जागा रहा सारी रात ........
Comments
है एक नई ज़िन्दगी !!
तेरा प्यार ही है मेरा खुदा,
और मेरी बंदगी!!
बहुत लाजवाब रचना.
रामराम.
ले लो खुशियाँ मेरी सारी !!
यही भाव यदि सबमें व्याप्त हो जाये तो दुनियाँ सर्वस्व अमन चैन दिखाई देगा. पर इस आर्थिक युग में क्या यह भाव यतार्थ में सभी लोगों में आ सकता है????????????????
शायद नहीं. यह भाव उभरते, सृजित और पल्लवित होते प्रेम को ही प्रर्दशित करता है और ऐसे भाव का आभाव हिंसा, घ्रणा, उपेक्षा, स्वार्थ, लोभ को ही उभारती , सृजित और पल्लवित करती है.
सुन्दर भावनात्मक प्रस्तुति पर बधाई.
नीरज
मेरी ज़िन्दगी में एक सुहानी सहर,
और तुम ही कभी बन जाती हो ,
तारों भरी रात !!
" beautiful so loving and emotional expressions....these lines touched me..."
regards
और तुम ही कभी बन जाती हो ,
तारों भरी रात !!
waah Vikrant ji !behad khubsurat bhavnayen aur unki safal abhivyakti.
है एक नई ज़िन्दगी !!
तेरा प्यार ही है मेरा खुदा,
और मेरी बंदगी!!
ज़िन्दगी का अच्छा अन्दाज़ है
बहुत ही सुन्दर...ऐसे ही लिखते रहें..शुभकामनाये...